मेरठ, दिसम्बर 19 -- बुधवार शाम छह बजे से गुरुवार दुपहर 12 बजे तक मेरठ सहित आसपास के हिस्सों में घने कोहरे के कर्फ्यू से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मेरठ में कोहरे से दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई। अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ही बुधवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ। ठंड से ठिठुरे दिन में कुछ घंटे हल्की धूप निकलने से राहत मिली। कोहरे और ठंड के बीच मेरठ में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। नमी का स्तर अधिक होने और हवा की शांत गति से मेरठ में कोहरे की चादर और मोटी होने की आशंका है। 22 दिसंबर तक ना केवल दिन में तापमान डुबका लगाएगा बल्कि कोहरा एवं प्रदूषण मुश्किल बढ़ाएंगे। खराब श्रेणी में हवा, दिल्ली जैसा हो सकता है हाल केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को मेरठ का एक्यूआई 245 दर्ज...