मुंगेर, नवम्बर 24 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों में कोहरे की दस्तक पड़ने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। लंबी दूरी की ट्रेनें सोमवार को घंटों विलंब से जमालपुर पहुंची। इससे यात्रियों को ट्रेन का इंतजार स्टेशन पर ही करना पड़ा। हालांकि ऑनलाइन एप के माध्यम से भी ट्रेनों की अपडेट सही नहीं मिलने के कारण यात्रियों को समय पर स्टेशन पहुंचने की विवशता बनी है। इधर, सोमवार को ट्रेन नंबर 04458 आनंदविहार -भागलपुर पूजा स्पेशल 6 घंटे विलंब से आयी। इसी तरह ट्रेन नंबर 14004 न्यूदिल्ली मालदा एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 12336 मुम्बई एलटीटी भागलपुर 3 घंटे, ट्रेन नंबर 1567 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, ट्रेन नंबर 13333 दुमका पटना इंटरसिटी 2 घंटे, ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी 1 घंटा, ट्रेन नंबर 12349 गोड्डा नई ...