फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हवाओं और कोहरे ने सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। ठिठुरन बढ़ने से इसका असर देखने को मिलने लगा है। पारा लुढ़क कर 10 डिग्री पहुंच गया है। जिससे लोगों की दिनचर्या बदल गई है। सर्दी का सितम अब दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सुबह के समय कोहरे की मोटी चादर ने तो और कहर ढा दिया है। सुबह दस बजे के बाद तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। वाहन चालक एक दूसरे के पीछे वाहन लगाकर चलते दिखाई दिए। दिन के समय लोग धूप सेकते नजर आए। सर्दी बढ़ने से जन जीवन प्रभावित हुआ है। लोग अब घरों से देर से निकलने लगे है। शाम होते ही ठिठुरन बढ़ रही है इसलिए बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अभी अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है इससे लोग बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के बाहर ठि...