इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा, संवाददाता पिछले एक सप्ताह से सर्दी का सितम जारी है। सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। रात में ही कोहरा गिरने की शुरुआत हो गई और सुबह तक कोहरा छाया है। इसके कारण आना जाना मुश्किल हो रहा है। ठंडी हवा चलने के कारण सर्दी भी बढ़ रही है । ऐसे में कई स्थानों पर सड़क के किनारे आग जलाकर लोग सर्दी से बचने के प्रयास करते हुए देखे गए । कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम हो गई है ऐसे में काफी कम संख्या में वाहन सड़कों पर निकले और जो भी वाहन सड़क पर चले वे दिन में भी लाइट जलाकर धीमी गति से चले। पुलिस भी इस बात पर नजर रखे है कि वाहन ज्यादा तेज गति से ना चले । वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि वह जरूरी होने पर धीमी गति से ही चले । स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए जाने के कारण बुधवार को बच्चे तो सुबह सर्दी में स्कूल जाने से ब...