रुडकी, दिसम्बर 20 -- पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने से ठंड में अचानक इजाफा हो गया है। तापमान गिरते ही इसका सीधा असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है, जिससे बाजारों में रौनक लौट आई है। खासकर सुबह और शाम के समय कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। व्यापारी राकेश शर्मा, हरमन, अतुल गुप्ता आदि ने बताया कि इस मौसम में मफलर और दस्ताने सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...