गंगापार, जनवरी 2 -- ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है। लगातार कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शून्य दृश्यता वाले कोहरे की वजह से पूरा जनजीवन ठप पड़ गया है। ऊपर से कड़ाके की ठंड के कारण रात का पारा भी 15 डिग्री तक आ गिरा है। गुरुवार दोपहर में हल्की खिली धूप ने गलन से थोड़ी राहत जरूर दी थी लेकिन, दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों ने जो अच्छी धूप खिलने की उम्मीद की थी उसे उम्मीद के अनुरूप धूप नहीं निकली जिससे गलन बनी रही। बर्फीली हवाओं ने धूप के असर को बेअसर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में कोहरे और भीषण ठंड से राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है। शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड रही। शाम के साथ दिन का तापमान कम हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...