संभल, दिसम्बर 18 -- सर्दी, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए परिवहन विभाग ने संभल-मुरादाबाद मार्ग पर संचालित रोडवेज बसों के रात्रिकालीन संचालन समय में बदलाव किया है। यह निर्णय यात्रियों और बस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पीतल नगरी डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी द्वारा जारी नई समय-सारणी के अनुसार अब संभल से मुरादाबाद के लिए रात में चलने वाली अंतिम रोडवेज बस का समय बदलकर रात 9:30 बजे कर दिया गया है। इससे पहले यह बस सेवा रात 10 बजे तक उपलब्ध थी। वहीं, मुरादाबाद से संभल के लिए अंतिम बस सेवा अब रात 11 बजे की बजाय रात 10 बजे ही संचालित होगी। समय में यह परिवर्तन शीतकाल के दौरान अस्थायी रूप से लागू किया गया है। परिवहन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व नई समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

हिंदी ह...