धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद संवाददाता, धनबाद जिले में शनिवार को दिनभर घना कोहरा और धुंध छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। धनबाद में शनिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से पछुआ हवाओं ने कनकनी को बढ़ा दी है। इससे मैदानी क्षेत्रों में लगातार कोहरा छाया हुआ है। कुहासे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। चालक दिन में भी गाड़ी की लाइट व इंडिकेटर जला कर वाहन चलाते दिखे। सुबह से लेकर दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है। चौक-चौराहों, मोहल्लों, बस स्टैंड, बाजार समेत अन्य जगहों पर लोग अलाव तापते नजर आए। घने कोहरे के बीच बच्चे स्कूल जाते हुए दिखे। लोग बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे। जो किसी काम ...