लखनऊ, नवम्बर 27 -- कोहरे और तकनीकी दिक्कतों की वजह से लगातार 10वें दिन दो दर्जन के करीब फ्लाइटें लेट हुईं। वहीं, हैदराबाद लखनऊ की एक फ्लाइट निरस्त हो गई। अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का अराइवल हॉल यात्रियों से भरा रहा। एयरपोर्ट पर यात्री तो समय पर पहुंच रहे थे लेकिन फ्लाइट कोई आधा तो कोई डेढ़ घंटा लेट थी। ऐसे में यात्रियों को लाउंज और वेटिंग एरिया में प्रतीक्षा करनी पड़ी। हैदराबाद से लखनऊ आने वाला विमान 6ई-608 गुरुवार को निरस्त रहा। वहीं इसी रूट की एक और फ्लाइट तय समय से आधे घंटे लेट रही। अन्य दिनों की अपेक्षाकृत एयरपोर्ट की पार्किंग भी वाहनों से भरी रही। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार उत्तर भारत में कोहरे की वजह से विमान देरी का शिकार हो रहे हैं। लखनऊ समेत कुछ बड़े एयरपोर्ट पर कोहरे में विमान उतारने की सुवि...