संभल, दिसम्बर 22 -- संभल। जनपद में बीते कई दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सोमवार को सुबह से ही जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि कुछ स्थानों पर सामने की वस्तुएं भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही थीं। कोहरे के कारण सड़कों और हाईवे पर चलना जोखिम भरा हो गया। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कड़ाके की सर्दी व कोहरे की सितम जारी है। रविवार की रात से घना कोहरा आना शुरू हो गया था। जोकि सोमवार की सुबह तक और घना हो गया। जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। कई जगहों पर वाहन रेंगते हुए दिख...