गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। शहर में दूसरे दिन भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह से आसमान में छाये कोहरे के कारण रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वह घंटों भटकते रहे। इस दौरान लंबी दूरी की कई ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से पहुंचीं, वहीं बस अड्डे पर यात्रियों को डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सड़कों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह गई, जिससे वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। वहीं फरीदाबाद में रविवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां का अधिकतम तापमान समान्य से करीब 10 अंक कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो हिमाचल प्रदेश के शिमला में दर्ज अधिकतम 17 डिग्री तापमान से दो अंक नीचे रहा। इससे लोगों को दिनभर कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ और बचने के लिए अलाव का ...