समस्तीपुर, जनवरी 1 -- समस्तीपुर। जिलेभर में गुरुवार को कड़ाके की ठंड व ठिठुरन के बीच उत्साह व उल्लास के साथ नए वर्ष 2026 का जश्न मनाया गया। बच्चों व युवाओं से लेकर बुजुर्ग वर्ग के लोग गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक नए वर्ष के जश्न में डूबे रहे। बाल उद्याल, पूसा विवि, बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। इन लोगों में नए साल का जश्न मनाने को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा। लोगों ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया। शहर से लेकर गांवों तक चहल-पहल के साथ उत्सवी नजारा रहा। पिकनिक,सैर सपार्ट व दावतों का दौर देर शाम तक चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे को गुलाब व बुके देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। युवाओं में नए वर्ष का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा था। बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर, काली मंदिर व मन्नीपुर मंदिर में पहुं...