गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- - लखनऊ ,बिहार, बंगाल आने - जाने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा हो रही लेट गाजियाबाद,संवाददाता। बढ़ती ठंड व घना कोहरा पड़ने से ट्रेनों की आवाजाही पर भी ब्रेक लग गया है। ट्रेन एक से लेकर छह घंटे की देरी से आ रही है इससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे से लंबी दूरी की ट्रेनों सहित पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित हो रही है। ठंड के दिनों में जैसे-जैसे कोहरा पड़ता है वैसे -वैसे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होता है। पुर्वांचल की तरफ से आने वाली साथ ही उधर जाने वाली ट्रेनें लेट हो रही है। इस लेटलतीफी से नौकरी पेशा वाले दैनिक यात्रियों सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को गाजियाबाद स्टेशन पर मुरादाबाद,कानपुर,लखनऊ, बिहार ,बंगाल से लेकर हरिद्वार ...