सिद्धार्थ, जनवरी 7 -- सिद्धार्थनगर। तराई के आंगन में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बुधवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सुबह के समय जरूरी कामों के लिए घर से निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के साथ चली ठंडी हवा ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया। सर्दी का असर केवल इंसानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल दिखे। ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह लोग आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...