फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। घने कोहरे का प्रकोप लगातार लोगों को परेशान कर रहा है। बुधवार की सुबह भी कोहरे की चादर तनी रही। कम दृश्यता के कारण आवागमन में भी लोगों को समस्या हुई। पिछले तीन दिन की अपेक्षा बुधवार को दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हुई। धूप निकली तो लोगों को कुछ राहत मिली। गलन और कोहरा के बीच सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को दिन का अधिक तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण कोहरे और गलन के बीच बच्चे स्कूल गए। सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। ऐसे बच्चे जो कोचिंग या स्कूल पढ़ने के लिए सुबह ही घरों से निकलते हैं। सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों का समय न परिवर्तित होने के ...