मथुरा, दिसम्बर 20 -- कोहरे के चलते परिवहन निगम की 30 प्रतिशत बसें डिपो से नहीं निकल पा रहीं हैं। जिससे रोडवेज को प्रतिदिन 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को मथुरा डिपो की एक बस मथुरा बस अड्डे से वृंदावन होकर नोयडा के लिए सिर्फ साढ़े छह सवारी लेकर गई। जब इस बस को वृंदावन में सवारियां नहीं मिली तो वहां के इंचार्ज ने इस बस की सवारियां दूसरी बस में भेज दी। इस बस को वृंदावन से गोवर्धन होकर बरसाना भेजी गई। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि रोडवेज के मथुरा डिपो की 30 प्रतिशत बसें अपने निर्धारित मार्गों पर रात्रि के समय नहीं निकल पा रहीं हैं। सिर्फ 70 प्रतिशत बसें मार्गो पर संचालन करने के लिए जा पा रहीं हैं। जो बसें लम्बे रूट पर नहीं जा पा रहीं हैं उनको बरसाना मार्ग पर भेजी जा रही है। इससे रोजाना डिपो को ...