गाजीपुर, जनवरी 6 -- दिलदारनगर। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्लेटफॉर्म पर यात्री देर रात तक ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे। अप दिशा में उपासना एक्सप्रेस रद्द रही, जबकि सीमांचल, अमृतसर मेल, विभूति, फरक्का, श्रमजीवी और गरीब रथ सहित कई ट्रेनें एक से तीन घंटे तक लेट रहीं। डाउन दिशा में मगध एक्सप्रेस चार घंटे और ब्रह्मपुत्र मेल छह घंटे विलंब से चली। ठंड और कुहासे से यात्री बेहाल दिखे। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...