महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोहरे का मौसम शुरू होने के साथ ही जिले में हादसे का दौर शुरू हो गया है। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौतनवा क्षेत्र में गुरूवार की सुबह कोहरा के चलते बस व कार में टक्कर हो गई। इस घटना में गर्भवती महिला की मौत हो गई। दुनिया देखने से पहले ही पेट में पल रहा नवजात काल के गाल में समा गया। ऐसे में कोहरा होने पर वाहन को नियंत्रित गति में संभाल कर नहीं चलाने पर गंभीर हादसे जान पर आफत बन सकते हैं। पुलिस कार्यालय के मुताबिक जिले में कुल 11 ब्लैक स्पॉट हैं। इसमें भिटौली थानाक्षेत्र में शिकारपुर, कोतवाली क्षेत्र में केएमसी, रमपुरवा, श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में परतावल बाजार, कस्बा श्यामदेउरवा, कतरारी, फरेंदा क्षेत्र में कस्बा फरेंदा, बृजमनगंज क्षेत्र में धानी बाजार, नौतनवा क्षेत्र में कस्बा न...