जहानाबाद, जून 2 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के कोहरा पंचायत सरकार भवन में समर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसका उदघाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार और बीपीआरओ अभिषेक कुमार ने किया। समर कैंप में पांचवी और छठे क्लास के कमजोर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। वैसे बच्चों जो किताब पढ़ना नहीं जानते हैं। जोड़, घटाव, गुणा ,भाग जैसे बुनियादी ज्ञान भी नहीं है। उन्हें गर्मी की छुट्टी में विशेष रूप से पढ़ाया जाएगा ताकि वह समान रूप से अपने वर्ग के छात्रों के अनुरूप प्रदर्शन कर सकें। शिक्षण कार्य स्वयंसेवक लोग करेंगे। कैंप में निकट के गांव के 70 बच्चों को पढ़ाया जाएगा। कैंप सुबह और शाम दो पालियों में चलेगा। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि कैंप के माध्यम से कमजोर बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बच्चों को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चों में समान प्रतिभा ह...