जहानाबाद, अप्रैल 29 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना क्षेत्र के कोहरा में सोमवार की रात दो पक्ष में मारपीट की घटना हो गई। घटना में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए। इस मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से सुमुख देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें संतोष यादव और नीतीश यादव समेत पांच लोग पर घर में आकर मारपीट और छेडछाड करने का आरोप लगाया गया है। दूसरे पक्ष से नीतीश यादव ने दो लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संतोष यादव और नीतीश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...