छपरा, जनवरी 23 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के कोहरा मठिया हाई स्कूल समीप स्थित संतोषी मां मन्दिर की चौथी वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। इसके पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर से आई महिला कलाकारों ने झांकी की बेहतर प्रस्तुति के साथ जलभरी कराई। यज्ञ परिसर से कोहरा मठिया बाबू टोला,हसनपुरा होते हुए गंडक नदी स्थित मुरहिया घाट पहुंची जहां आचार्य राकेश दुबे,संजय चौबे व मदन मिश्रा के संयुक्त मंत्रोंच्चार के बीच जलभरी कराई गई। आयोजक सदस्य रंजीत रंजन ने बताया कि अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति पर सांस्कृतिक झांकी व जागरण की प्रस्तुति की जाएगी। पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश राय,प्रखंड प्रमुख सबिता देवी,पूर्व सरपंच मदन मिश्रा,रंजीत रंजन,सुधीर सिंह,अजीत सिंह,चंदन सिंह,मनीष कुमार,सेतु दुबे,मुन्ना सिंह,...