बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सुबह शाम का कोहरा और छोटे-छोटे ब्लॉक रेल संचालन में बड़ी बाधा बनने लगे हैं। सोमवार को कई ट्रेनें 11-11 घंटे तक लेट रहीं। इसकी वजह से यात्री प्लेटफार्म पर परेशान होते नजर आए। 04015 आनंदविहार स्पेशल 11 घंटे देरी से रात को 12 बजे पहुंची। 04667 अमृतसर स्पेशल 7.30 घंटे, 12369 कुंभ स्पेशल चार घंटे, 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से जंक्शन पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान 104 लोगों ने टिकट कैंसल करा लिए। स्पेशल ट्रेनें अधिक प्रभावित हो रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...