बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के कोहरा बाजार में फुटपाथ पर लगाए कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीदने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एक बंडल रेडिमेड कपड़ा चोरी कर लिया। जिस पर लोगों ने देखा तो पकड़कर उसकी पिटाई कर चोरी किए गए कपड़े की बंडल को दुकानदार जितेंद्र को सौंप दिया। रुधौली थानाक्षेत्र कोहरा चौराहे पर साप्ताहिक बाजार लगता है, जहां खूब भीड़ होती है। रुधौली कस्बा निवासी जितेंद्र अपने कपड़े की दुकान लेकर दुर्गा मंदिर के पास दुकान लगाया हुआ था। एक युवक कपड़े की खरीदारी करने लगा और अपने शाल के अन्दर एक बंडल रेडिमेड कपड़ा छुपाकर जाने लगा। किसी ग्राहक ने देख लिया और पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। चोरी किये गये कपड़े को दुकानदार को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...