अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवंबर का अंतिम सप्ताह शहरवासियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा, गिरता पारा और बढ़ता प्रदूषण मिलकर ऐसा माहौल तैयार करेंगे, जिससे जनजीवन पर सीधा असर पड़ेगा। सुबह और देर रात कोहरे की चादर छाने से दृश्यता में गिरावट होगी, जिसके चलते यातायात पर भी इसका प्रभाव दिखेगा। वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट लोगों को सर्दी का अहसास और ज्यादा करवाएगी। वातावरण में सुबह व शाम धुंध छाने लगी है। मंगलवार को दिन ढलते ही खुले इलाकों में धुंध छा गई। हवा में नमी से ठिठुरन महसूस हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि पारा गिरने के साथ हवा की रफ्तार कम हो जाती है, जिससे हवा में फैले प्रदूषक नीचे ही जमा होने लगते हैं। ऐसे में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ सकता है। प्रदूषण का...