मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- सर्दी का मौसम ऊपर से कोहरे का सितम, ऐसे में सड़कों पर वाहनों से रफ्तार भरी तो हादसा हो जाएगा। लोग हादसों का शिकार होने भी लगे हैं। सोमवार को आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसों में आठ लोग घायल हुए, मंगलवार को भी छोटे हादसों में नौ लोग घायल हो गए। हादसे पड़ोसी जिलों में अधिक खतरनाक हो रहे हैं। ऐसे में यदि दूसरे जिले या हाईवे, एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले हैं तो अत्यधिक सतर्क होकर ही वाहन चलाएं। वाहनों से आगे-पीछे पर्याप्त दूरी रखें। सड़कों के किनारे होटल, ढ़ाबों, पेट्रोल पंप, मोड़ पर वाहनों की स्पीड काबू में रखें। मैनपुरी में गाजियाबाद से मैनपुरी होकर कानपुर के लिए हाईवे निकलता है। यातायात विभाग ने इस हाईवे को अत्यधिक संवेदनशील घोषित कर दिया है। इस वर्ष 30 नवंबर तक इस हाईवे पर सर्वाधिक हादसे हुए। इस मार्ग पर जानलेवा कट बन...