बलिया, नवम्बर 26 -- बैरिया। अभी कोहरा पड़ना शुरू भी नहीं हुआ कि ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सियालदह- बलिया एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से सुरेमनपुर पहुंची। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे बिलम्ब से सुरेमनपुर पहुंची। वहीं पाटलिपुत्र -बलिया मेमो भी अपने निर्धारित समय से एक घंटे बिलम्ब से पहुंची। इसी तरह से पटना स्पेशल दो घंटे बिलम्ब से सुरेमनपुर पहुंची है। जबकि सद्भावना एक्सप्रेस एक घंटे बिलम्ब से सुरेमनपुर पहुंची है। पूर्वांचल एक्सप्रेस लगभग चार घंटे बिलम्ब से सुरेमनपुर पहुंची। यही स्थिति अन्य डाउन व अप लंबी दूरी के ट्रेनों की है। उधर, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जो पहले छपरा से सूरत के बीच चलती थी। रेलवे ने उसका मार्ग विस्तार करके थावे तक कर दिया है। यात्रियों का कह...