गौरीगंज, दिसम्बर 16 -- अमेठी। संवाददाता जिले में कोहरे का कहर शुरू हो गया है। घना कोहरा पड़ने से गलन के साथ ठंड बढ़ गई है। जिसके चलते लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी परेशान हैं। ठंड से राहत के लिए ग्रामीण अलाव के सहारे बैठे रहे। वहीं मजदूरों को कड़ाके के ठंड में भी काम करने के लिए जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। किसान ठंड में कर रहे सिंचाई इस समय गेहूं की पहली सिंचाई चल रही है। दिन में अघोषित बिजली कटौती होने से किसान रात के समय में सिंचाई करते हैं। जिससे उन्हें ठंड का शिकार होना पड़ता है और वह बीमार हो जाते हैं। किसान मिथिलेश मिश्रा आदि ने बताया कि उनके पास सिंचाई के लिए निजी साधन नहीं है। वह सब गेहूं की सिंचाई करने के लिए रात में पानी खेतों में लगाते...