बरेली, दिसम्बर 29 -- बरेली। कोहरा ट्रेनों के संचालन में बड़ी मुसीबत बन गया है। रोडवेज बसें भी काफी प्रभावित हो रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। सोमवार को कोहरा के चलते ट्रेनें 12-12 घंटे तक ली थीं। यात्री प्लेटफॉर्मों पर बैठे रात से ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ट्रेनें रात वाली सुबह और सुबह वाली दोपहर बाद तक पहुंचेंगी। रेलवे के अनुसार, (13019) काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस बरेली जंक्शन सुबह 5:00 बजे आती है, यह ट्रेन 12 घंटे लेट है। अब यह शाम को पांच बजे पहुंचेगी। 12203 गरीबनवाज एक्सप्रेस 4.32 घण्टा, 12370 हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 9.00 घण्टा, 12232 लखनऊ इंटरसिटी 6.00 घण्टा, 12356 अर्चना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4.00 घण्टा, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 1.44 घण्टा, 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस 1.19 घण्टा लेट है। ट्रेनों के इंतज़ार में प...