संभल, दिसम्बर 30 -- जिलेभर में मंगलवार को कोहरा भले ही नजर नहीं आया, लेकिन ठंड का असर पहले से ज्यादा महसूस किया गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दिनभर धूप नहीं निकल सकी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के चलते गलन बढ़ गई और लोग ठिठुरन महसूस करते रहे। धूप के अभाव में घरों और दफ्तरों में भी ठंड का असर बना रहा। सुबह और शाम के समय ठंड सबसे ज्यादा महसूस की गई, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। सड़कों पर निकलने वाले लोग अलाव और गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आए। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से अधिक परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड बने रहने की संभावना है। बादलों की आवाजाही के कारण धूप निकलने में अभी समय लग सकता है, जिससे गलन और बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव ...