कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में बुधवार को मौसम ने फिर से करवट बदली। रात में रहा घना कोहरा तो सुबह छंट गया, लेकिन पारा गिरने व ठंडी हवा के चलते सर्द हुए मौसम से लोगों के साथ पशु पक्षियों को भी बेहाल रखा। गलन भरी सर्दी के बाद भी अधिकांश अलाव ठंडे रहने से लोग कबाड़ जलाकर सर्दी से निजात का प्रयास करते दिखे। पहाड़ों पर हो रही बर्फवाऱी का असर जिले में भी दिख रहा है। कड़ाके कि सर्दी व कोहरे से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मंगलवार शाम से शुरू घने कोहरे से दृश्यता लगभग शून्य हो जाने से सड़क पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए निकले।रात में पारा गिरने व शीतलहर से लोगों के साथ खुले आसमान के नीचे डेरा जमाए पशु पक्षी बेहाल रहे। बुधवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह कोहरे से तो निजात मिल गई, लेकिन कड़ाके कि सर्दी व ठंडी हवा ने गलन बढ़ा दी। सर्...