नवादा, नवम्बर 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में ठंड की दस्तक ने कोहरे को बढ़ाना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही प्रदूषण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को नवादा जिले के लोग बेहद अस्वस्थ्यकर हवाओं के बीच सांस लेते रहे। इनदिनों लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा था लेकिन रविवार की सुबह हल्के स्तर कोहरा भी छाया रहा, जो आने वाले दिनों की परेशानी की बानगी बन रहा। रविवार की सुबह कोहरा बस इतना ही घना था कि सात बजे के आसपास लगभग 300 से 500 मीटर तक की दृश्यता रही। कोहरे की अधिकता के कारण, खासकर सुबह और शाम को किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित गति से जारी रहा। जबकि, सुबह पांच के बाद तक सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन लाइट जला कर आते-जाते दिखे। कोहरे वाली स्थिति बन रही प्रदूषण का कारण कोहरे वाली स्थि...