बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता कोहरे को देखते हुए परिवहन निगम बरेली रीजन ने बसों में आल वेदर लाइट लगा दी हैं। ऐसी लाइटें जिससे हर मौसम में चालक के लिए सामने का स्पष्ट दिखेगा। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो की 640 बसों में ऑल वेदर लाइट लगाई गई हैं। परिवहन अधिकारियों का कहना है, परिवहन मुख्यालय ने अक्टूबर में ही कोहरा को लेकर फॉग लाइट लगाने को कहा था। जो बीएस-6 श्रेणी की बसें हैं, उनमें ऑल वेदर लाइट होती है। जो पुरानी बसें हैं। उनमें फॉग लाइटें लगाई गईं। बाद में फिर से निर्देश मिले, सभी बसों में आल वेदर लाइटें लगा दी जायें। जो नई बसें हैं, उनमें भी आल वेदर एक-एक अतिरिक्त लाइट लगाएं। दो-दो लाइट ऑल वेदर लगा दी गईं। बरेली 169, रुहेलखंड 186, बदायूं 188, पीलीभीत डिपो की 137 बसों में फॉग लाइट लगी, जिसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय ...