बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। शुक्रवार को घने कोहरा के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर जंक्शन नहीं पहुंचीं। सात-सात घंटे तक ट्रेन लेट बताई गईं। ऐसे में यात्री कंबलों में जहां तहां लिपटे प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में ठिठुरते नजर आये। पुरबिया एक्सप्रेस तीन घंटे, नई दिल्ली राजधानी 1.20 घण्टा, अमृतसर गरीबरथ 7.00 घण्टा, लालगढ़ अवध आसाम 3:30 घंटा, हावड़ा दून कुंभ एक्सप्रेस 5.00 घंटा, अमृतसर जननायक 1.30 घंटा, कानपुर सुपरफास्ट 5:15 घंटा दरभंगा जननायक 3:30 घंटा, हिमगिरी सुपरफास्ट 2.30 घंटा, सियालदह एक्सप्रेस 2.45 घण्टा विलंब से चल रही है। 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस भी 45 मिनट देरी से बरेली पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...