मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक कोहरा रहा। कोहरा और गलन से लोग बचने के लिए घरों में बैठे रहे। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद धूप हुई लेकिन गलन और सर्द हवाओं का असर कम नहीं हुआ। राहगीर गलन से परेशान रहे। वहीं शाम को चार बजे से फिर धुंध और कोहरे ने पांव पसार लिया। इससे बाजारों में भी चहल-पहल कम हो गयी। गलन को देखते हुए बाजार में पहुंचे लोग जल्द घर लौटने में जुट गए। जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम 8 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। जिले में शुक्रवार को पूरे दिन धूप हो जाने से लोगों को ठंड और कोहरे से थोड़ी सी राहत मिल गयी थी, लेकिन शनिवार को फिर मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद घना कोहरा छा गया। शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक घना कोहरा रहा। इससे सुबह दै...