फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोहरा और गलन लोगों को लगातार परेशान कर रही है। शनिवार को अवकाश के बीच लोग घरों पर राहत तो महसूस करते रहे लेकिन जो काम से निकले उनको मुश्किलें आती रहीं। सूर्यदेव भी निकले लेकिन धूप में कोई गर्मी नहीं होने से राहत नहीं मिली। लोगों को अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाते हुए देखा गया। कोचिंग सेंटरों को जाने वाले छात्र सर्दी से परेशान होते रहे। शुक्रवार की रात से ही घने कोहरे के साथ-साथ पाला भी गिरता रहा। शनिवार को सुबह घना कोहरा लोगों को परेशानी में डालता रहा। इसके चलते वाहन चालकों की मुश्किलें आती रहीं। थोड़ी दूरी पर भी वाहन चालकों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमती रही। वहीं आसमान से पानी की नन्हीं बूंदें गिरने से घर से बाहर निकले लोगों के अलावा दो पहिया वाहन चाल...