रुड़की, जनवरी 4 -- गंग नहर पटरी पर मेरठ की ओर से आ रही एक कार मोहम्मदपुर झाल के पास अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को नहर से बाहर निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में मौत की वजह कोहरा और ओवरस्पीड बताई जा रही है। पुलिस को शनिवार देर रात 112 के माध्यम से मोहम्मदपुर झाल के जेई अमित सैनी ने सूचना दी कि झाल के समीप एक कार गंग नहर में गिरी हुई है। सूचना पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम और झाल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां ग्रे रंग की किआ सेल्टोस कार नहर में उलटी अवस्था में आधी डूबी मिली। यह भी पढ़ें- '25 हजार में बिहार की लड...