मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आलू, मटर, सरसों के लिए कोहरा आफत बना हुआ है तो गेहूं के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। कोहरे के कारण आलू में झुलसा का प्रकोप बढ़ गया है। मटर के फूल में सफेद कीट लगने की आशंका बढ़ गई है। वहीं, कोहरा के कहर से पछात सरसों के फूल भी प्रभावित होने लगे हैं। दूसरी ओर, कोहरे से गेहूं की फसल को लाभ हो रहा है। गेहूं के पौधे में शाखाएं निकल रही है। कुढ़नी के किसान मो. नजरे आलम ने बताया कि कोहरे के कारण पछात आलू के पौधे पूरी तरह झुलस गए हैं। किसान रंजीत कुमार ने बताया कि अगात सरसों के छिमी में दाना लगने लगा है मगर पछात सरसों के फूल कोहरा के कारण झड़ने लगे हैं। मटर में अभी फूल आ रहा था। कोहरे के कारण फूल प्रभावित होने से उत्पादन पर असर पड़ सकता है। वैज्ञानिक दे रहे दवा छिड़काव की सलाह कृषि विज्...