सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली गागलहेड़ी क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बाइक सवार उत्तराखंड के भगवानपुर से फैक्ट्री से लौट रहे थे, जिनकों अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं, देहरादून रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौत हो गई। इसी तरह बाइक के पहिये में चुनरी फंसने से महिला सड़क पर गिरी, जिससे सिर में चोट लगने से उसकी जान चली गई। उधर, कोतवाली देवबंद क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया से बाइक टकराने पर युवक की जान गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ड्यूटी से लौट रहे दो कर्मचारियों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत सहारनपुर। कोतवाली गागलहेड़ी क्षेत्र गांव उग्राहु निवासी 58 वर्षीय सुरेश पुत्र रामदिया अपने साथी अशो...