सहारनपुर, नवम्बर 3 -- महानगर के आवास-विकास में एक युवक ने शादी से पूर्व फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। माना जा रहा है कि युवक ने मानसिक तनाव के चलते घातक कदम उठाया है। हालांकि, परिजनों भी इस बात से अंजान है कि युवक ने ऐसा क्यों किया है। घटना रविवार की है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आनन-फानन में परिजन युवक को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन शव को घर ले आए। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्...