सहारनपुर, जुलाई 17 -- बेहट गांव के पास बने अमृत मानसरोवर (तालाब) में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों में एक बच्चा अपने माता पिता की इकलौती संतान था। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव मनमजरा की है। बताया जाता है कि गांव के पास बने अमृत सरोवर (तालाब) में गांव के ही मोहनलाल का नौ वर्षीय इकलौता पुत्र अंश अपने साथी नवीन कुमार के आठ वर्षीय पुत्र यश के साथ गांव के बाहर बने अमृत सरोवर में नहाने गए थे। बताया जाता है कि नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। बच्चों द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बच्चों की पानी में तलाश शुरू की। पानी से दोनों बच्चों को निकाल परिजन व ग्रामीण उन्हे जिला चिकित्सालय ले गये लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर ...