सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- कस्बे के नई बस्ती में डी-फार्मा के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। छात्र घर इकलौता था चिराग था। उसकी दो बहने हैं। छात्र की मौत से परिजनों कोहराम मचा हुआ है। घटना शनिवार की सुबह की है। थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी जितेंद्र पत्नी रीता, 20 वर्षीय बेटे वंश और दो बेटियों के साथ पिछले आठ साल से नई बस्ती में रह रहा है। शनिवार सुबह वंश अपने घर के ऊपर बने कमरे में चला गया। वंश की मां नीचे काम कर रही थी। काफी देर बाद तक जब वंश नीचे नहीं आया तो उसने ऊपर कमरे जाकर देखा तो छात्र ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मां ने मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज लगाई। चीख पुकार सुनकर मौके पहुंचे...