सहारनपुर, नवम्बर 5 -- जिले में मंगलवार रात दो ट्रैक्टर हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा पुवांरका क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा बेहट क्षेत्र में लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुआ, जिसमें फाइनेंस कर्मी की मौत हुई। दोनों हादसों के बाद परिजनों में मातम छा गया। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़ गांव के पास पहला हादसा हुआ, जिसमें गांव निवासी बिसंबर (75) पुत्र बुधवा राम, करण सिंह (36) पुत्र बलजीत और ओपिन (27) पुत्र इश्म सिंह मंगलवार को ट्रैक्टर से बिसंबर की ससुराल मुसेल नवादा स्थित खेत की जुताई करने गए थे। देर रात तीनों ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह मढ़ गांव के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे में बिसंबर और करण सिंह की मौके ...