बुलंदशहर, फरवरी 4 -- गांव माधोगढ़ में तालाब किनारे खेल रहे चार वर्षीय बच्चे की तालाब में गिर कर पानी में डूबने से मौत हो गई। तालाब किनारे उपला पाथने और बिटौडा पर गोबर लगाने के लिए गई बच्चा भी अपनी मां के साथ गया था। बच्चे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव माधोगढ़ निवासी रचना पत्नी ओमवीर सोमवार की सुबह तालाब किनारे उपला पाथने और बिटौडा पर गोबर लगाने के लिए गई थी। इस दौरान रचना का चार वर्षीय बेटा पार्थ भी उसके साथ गया था। रचना उपले पाथने में लग गई। इसी दौरान पार्थ खेलते हुए अचानक तालाब में भरे पानी में जा गिरा और डूब गया। पार्थ की मां रचना पार्थ के घर चले जाने की बात सोच कर घर चली गई। लेकिन पार्थ को घर न पाकर उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। एक महिला ने तालाब किनारे पार्थ को खेलते देखने क...