बिजनौर, अगस्त 25 -- घर के आंगन में खेल रहा मासूम बच्चा खेलते-खेलते बाहर निकल गया और दीवार से सटे नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने की नाले पर पट (स्लैब) डलवाने की मांग की है। शहर कोतवाली के गांव झालरा निवासी नवेद का 17 महीने का पुत्र मौ. आसिफ रविवार की सुबह करीब 10 बजे घर के आंगन में खेल रहा था। वह खेलते खेलते घर के बाहर नाले पर पहुंच गया। इस बीच घर वाले कामों में लगे रहे। उन्हें बच्चे के बाहर जाने का पता ही नहीं चल पाया। बच्चा नाले में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाले में करीब दो फुट पानी भरा था। आसिफ की पानी में डूब कर मौत हो गई। घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। नाले पर पट नहीं पड़े थे। ग्रामीणो में नाले के पट न डलवाने को लेकर लोगों में गुस्सा है। घटना की सूचना...