सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नानौता में सोमवार देर रात दिल्ली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास डंपर ने 23 वर्षीय बाइक सवार अभिषेक को टक्कर मार दी। लोगों ने गंभीर हालत में युवक को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई मयंक धीमान ने बताया कि अभिषेक परिवार का इकलौता बेटा था। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं मंगलवार सुबह गंगोह-नानौता रोड पर सांगाठेड़ा गांव के पास विधवा मीना सड़क पार कर रही थीं तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हे...