वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी/बाबतपुर, हिटी। खराब मौसम की वजह से लगातार निरस्त हो रहे विमानों से महानगरों से आने और यहां से जाने वाले यात्री परेशान हो गए हैं। शनिवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली और एयर इंडिया दिल्ली के विमान रद्द रहे। इससे आजिज आए यात्रियों ने शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर हंगामा किया। सुबह 9:50 बजे अकासा एयर का बेगलुरु का विमान पहले उतरा। इसके बाद विमानों का संचालन शुरू हो गया। शनिवार सुबह टर्मिनल भवन के एयरलाइन्स काउंटर पर एक महिला एयरलाइन्स के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कितने दिनों तक विमान रद्द रहेगा। एयर इंडिया को हैंडलिंग कराने वाली इंडोथाई की महिला कर्मी और महिला यात्री से कहासुनी भी हो रही है।इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि ...