मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- पूस के महीने की सर्दी के सितम के बीच शुक्रवार को फिर घने कोहरे ने जनजीवन पर असर डाला। सुबह दस बजे के बाद तक कोहरा छाया रहा। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक कोहरा काफी घना होने के चलते दृश्यता बहुत कम रही। जिसके चलते सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। घने कोहरे के बीच टपकती ओस की बूंदों और सर्द हवा ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। मध्यान्ह के समय कोहरा छंटने से धूप खिली, मगर, धूप में गर्माहट बेहद कम रहने से गलन भरी ठंड का एहसास होता रहा। दोपहर बाद धूप ढलते ही गलन एक बार फिर बढ़ गई। लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हुए। बहुत जरूरी होने पर ही लोगों ने घर से बाहर निकलना मुनासिब समझा। मौसम विभाग ने आज शनिवार के लिए मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है। आज भी सुबह के समय काफी घना कोह...