वाराणसी, दिसम्बर 19 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। इस सीजन में गुरुवार को विमानों पर कोहरे का सर्वाधिक असर पड़ा। स्थिति यह रही कि दिन में सिर्फ 5.30 घंटे ही विमानों का संचालन हो सका। बीते 24 घंटे में वाराणसी आने वाले सात विमान डायवर्ट किए गए। वहीं, बाबतपुर आने-जाने वाली 16 फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं। 19 विमान लेट भी पहुंचे। इनसे आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने खराब मौसम का हवाला देते हुए इन्हें समझाया। एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह दृश्यता सामान्य से काफी कम (50 मीटर) रहने से विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई। इससे टर्मिनल भवन यात्रियों से भर गया। महानगरों को जाने वाले यात्री विमानों के इंतजार में घंटों इंतजार करते रहे। दोपहर 1.20 बजे एयर इंडिया दिल्ली का पहला विमान उतरा। दिनभर विमानों का संचालन होने के बाद शाम 6.50 बजे संचा...