रुडकी, दिसम्बर 26 -- लक्सर, संवाददाता। पिछले दो-तीन हफ्ते से रात में घना कोहरा पड़ रहा है। साथ ही शीत लहर भी चल रही है। दिन में भी कभी कभार ही धूप के दर्शन हो रहे हैं। इससे ट्रेनों का संचालक प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को भी खराब मौसम की वजह से रेलवे द्वारा कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, वीकली एक्सप्रेस, जम्मूतवी-तिरुपति, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन रद कर दी गई। उधर अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन भी दोनों तरफ से रद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...