मधेपुरा, नवम्बर 28 -- कुमारखंड निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर कोडलाही पंचायत के वार्ड 9 कोहबारा में आजादी के 76 साल बितने के बाद भी हजारों लोगों को आवागमन के लिए कच्ची सड़क ही सहारा है। बरसात के इस मौसम में सड़क पर जलजमाव और कीचड़ से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गांव में रहने वाले लोगों खासकर स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस एक मात्र कच्ची सड़क का निर्माण न तो पंचायत स्तर पर और न ही क्षेत्रीय विधायक व सांसद द्वारा कराए जा रहे हैं। इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाने से ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश देखा जा सकता है। बिशनपुर कोडलाही पंचायत के वार्ड 9 कोहबारा स्थित मुख्य मार्ग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोहबारा होते म...